देवघर: जिला से प्रखंड तक डायरिया की रोकथाम के लिए रेस्क्यू टीम बनायी गयी है. वहीं गांवों में सहिया, आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका व सब सेंटर पर एएनएम को डायरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है और हर पीएचसी में रेस्क्यू टीम बनी हुई है जिन्हें अपने प्रखंड में डायरिया की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इस संबंध में अस्पताल के डायरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ बीपी सिंह ने बताया कि कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. इसके लिए सभी जगहों पर समय-समय पर जागरूक करने के लिए बैठक होती है.
अस्पताल के डायरिया वार्ड में चार दिनों में 24 डायरिया मरीज भरती हुए. डायरिया वार्ड इंचार्ज के अनुसार प्रतिदिन पांच से छह मरीज अस्पताल में भरती हो रहे हैं. आसपास क्षेत्र के अलावे सीमावर्ती क्षेत्र के मरीज भी आ रहे है.
चिरूडीह गांव में भी डायरिया
मोहनपुर स्थित चिरूडीह गांव में डायरिया से पीड़ित तीन मरीज देर शाम सदर अस्पताल में भरती हुए. इनका इलाज डायरिया वार्ड में चल रहा है. गांव के मुखिया के अनुसार इस बीमारी से कुछ और लोग प्रभावित हैं. कैंप लगाने की जरूरत है.