देवघर: झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित होने वाली प्रकाशित सूची में देवघर जिले के पांच आंदोलकारियों का नाम शामिल किया गया था. लेकिन इन पांचों आंदोलनकारियों को न ही प्रशासन के स्तर से और न ही सरकार के स्तर से सूचना दी गयी.
इस कारण 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में ये लोग सम्मान पाने से वंचित रह गये. उक्त आशय का पत्र सूची में शामिल पांचों आंदोलनकारी ने आयुक्त संतालपरगना को लिखकर विरोध जताया है. पत्र में कहा गया है कि अखबार में छपी सूची से पता चला मुरारी चौधरी, अमलाकांत मिश्रा, छोटेलाल मरांडी, बलदेव रवानी व शाहिदा परवीन को झारखंड सरकार रांची में स्थापना दिवस पर सम्मानित करेगी. लेकिन गृह विभाग से कोई सूचना उन लोगों को नहीं दी गयी.
इन लोगों ने देवघर से डीसी से बात की. डीसी ने उन लोगों से कहा कि ऐसा कोई निर्देश सरकार की ओर से नहीं आया है. डीसी ने कहा कि रांची में सम्मान समारोह होना है, इसकी जानकारी उन्हें है. इस पर आंदोलनकारियों ने रांची संपर्क किया तो वहां बताया गया कि गृह विभाग ने सभी जिले के डीसी को पत्र भेज दिया है. संबंधित जिले के डीसी उन लोगों को रांची आने के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन लोगों के साथ भेदभाव किया है. आंदोलनकारियों ने आयुक्त से आग्रह किया है कि इस मामले की छानबीन करके दोषियों को चिन्हित कार्रवाई करें.