एलइडी बल्ब का वितरण शुरूमहाप्रबंधक ने की कार्यक्रम की शुरुआतफोटो संजीव की.- कैंप कर 23 नवंबर से बांटा जायेगा एलइडी- एजेंसी रियायत दर पर सिर्फ एक सौ रुपये पर उपलब्ध कराएगा एलइडी – एलइडी बल्ब के लिए जमा करना होगा बिजली बिल की कॉपी- देवघर एवं मधुपुर शहरी क्षेत्र में कुल 30 हजार 675 उपभोक्ता संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम के सहयोग से भारत सरकार का उपक्रम इइएसएल की डीइएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) ने रविवार से देवघर में एलइडी बल्ब वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड दुमका के महाप्रबंधक धनेश्वर झा ने कार्यालय परिसर में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. महाप्रबंधक ने कहा कि बिजली हर किसी के लिए आवश्यक है. बिजली की खपत भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बिजली की खपत को कम करने के लिए एलइडी बल्ब का उपयोग बेहद जरूरी है. लोग बिजली की बचत के लिए इसका इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. सरकार के स्तर से उपभोक्ताओं को रियायत दर पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है. उदघाटन के मौके पर 25 उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब दिया गया. एजेंसी के सीनियर इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में मार्च 2016 तक शहरी क्षेत्र देवघर के 24 हजार 54 एवं मधुपुर के 6 हजार 621 उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है. एक उपभोक्ता को अधिकतम दस एलइडी बल्ब दिया जायेगा. एक बल्ब की कीमत एक सौ रुपये निर्धारित है. 23 नवंबर से कैंप कर एलइडी बल्ब का वितरण व्यापक स्तर पर किया जायेगा. अधीक्षण अभियंता राम उदगार महतो, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने भी अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर सहायक अभियंता शेखर सुमन, कनीय अभियंता बैकुंठ दास, रोशन कुमार सहित काफी संख्या में उपभोक्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
????? ???? ?? ????? ????
एलइडी बल्ब का वितरण शुरूमहाप्रबंधक ने की कार्यक्रम की शुरुआतफोटो संजीव की.- कैंप कर 23 नवंबर से बांटा जायेगा एलइडी- एजेंसी रियायत दर पर सिर्फ एक सौ रुपये पर उपलब्ध कराएगा एलइडी – एलइडी बल्ब के लिए जमा करना होगा बिजली बिल की कॉपी- देवघर एवं मधुपुर शहरी क्षेत्र में कुल 30 हजार 675 उपभोक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement