कृषि मंत्री की पहल पर छठ घाट की हुई साफ-सफाई फोटोः- छठ घाट की सफाई करते लोग प्रतिनिधि, पालोजोरी छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कृषि मंत्री ने पहल शुरू कर दी है. शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नर्दिेश पर मुक्तिधाम काली मंदिर स्थित छठ घाट की साफ-सफाई का काम शुरू हुआ. कृषि मंत्री के सहयोगी संतोष साह की अगुवाई में दर्जनों स्वयंसेवियों व छठ पूजा समिति के सदस्यों ने जेसीबी मशीन की मदद से छठ घाट की साफ-सफाई शुरू की. मुख्य मार्ग से छठ घाट तक जाने के लिए रास्ते का निमार्ण के साथ-साथ अस्थाई घाट भी बनाया जा रहा है. इसके अलावे जोरिया में जमे कीचड़ को मशीन से हटा कर जोरिया में बालू भरवाया जा रहा है. साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए जोरिया में कच्चा बांधबनाया गया है. घाट की साफसफाई होने से छठ व्रतियों ने हर्ष जताते हुए इसे एक बेहतर प्रयास बताया. मौके पर उपेन्द्र मंडल, गुलशन कुमार, दीपक भगत, राजेश अग्रवाल, अजय शर्मा, संजय मोदी, रामधनी साह, रोहित साह, शंभू मेहारिया सहित अन्य लोग सफाई अभियान में जुटे हुए थे. फोटोः- 02, 03 मंचासीन डालसा के अधिकारी, व बैठे अभिभावक व बच्चेशिविर में मिली कानूनी जानकारी प्रतिनिधि, पालोजोरी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले शनिवार को सनरेज उच्च वद्यिालय पालोजोरी में बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में डालसा के सचिव सह सिविल जज देवघर कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि कानून की सही जानकारी से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है. साथ ही बच्चे समाज व परिवार के बीच अच्छे समन्वयक की भूमिका निभाकर कई तरह की कुरितियों को दूर कर सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देकर शक्षिा का अधिकार अधिनियम के अलावे मनरेगा अधिनियम, डायन प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह कानून के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में वस्तिार से जानकारी दी. डालसा के बारे में बताते हुए कहा कि डालसा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद भी दी जाती है. इसके लिए एक लाख रुपया से कम सलाना आमदनी वाले लोग, बीपीएल परिवार, एससी, एसटी, महिला के साथ-साथ बाढ़ व प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोग शामिल हैं. ऐसे लोगों को डालसा द्वारा केस लड़ने के लिए कोर्ट फीस, वकील आदि मुहैया कराया जाता है. वरीय अधिवक्ता संजय मिश्रा, राजीव रंजन महतो ने भी लोगों को आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान प्राचार्य वीरेंद्र शाही, राजेश नारायण राय, मृत्युंजय सिंह, बाबू दा, अभय ठाकुर आदि थे. फोटोः- संवीक्षा करते अधिकारी व मौजूद प्रत्याशी पहले दिन मुखिया पद के 177 नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी पालोजोरी. नाम-निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के पहले दिन पालोजोरी प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 177 नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने की. शनिवार को 150 अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी में शामिल 27 लोगों ने दो-दो सेटों में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल कुमार ने पहले दिन 12 पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की. फोटो- माल्यापर्ण करते निदेशक व अन्य. बाल दिवस के अवसर पर वद्यिालयों में हुए कार्यक्रमपालोजोरी. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम हुए. पालोजोरी के विकास उच्च विद्यालय, सनरेज एकेडमी, बाल विकास विद्यालय के साथ-साथ अल्फा प्लस कंप्यूटर सेंटर, आईसीए एटम, गुरूकुल कोचिंग सेेंटर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ मैथ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विकास उच्च विद्यालय के प्राचार्य देवरंजन मिश्रा, शक्षिक मोहम्मद इदरीश, प्रवीण कुमार सिंह, लाल मोहम्मद, राजेश झा, व्योमकेश मंडल, दिलदार अंसारी, व्यूटी मंडल, ज्योती सिंह, निशा साह, काजल कुमारी, विपीन कुमार राय, मुकेश भंडारी, राजा साह, बी एन ठाकुर, कन्हैया प्रसाद सिंह आदि मौजुद थे. फोटोः- तालाब से सोलर प्लेट बरामद करती पुलिस तालाब से पुलिस ने बरामद किया सोलर प्लेट प्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बिराजपुर पंचायत के बारादाहा गांव स्थित तालाब से शनिवार को थाना प्रभारी नुनु देव राय ने सोलर प्लेट बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि बारादाह निवासी बबलू सोरेन के तालाब में मछली पकड़ने के लिए रतन हेम्ब्रम गया था. इसी क्रम में उसके जाल में सोलर प्लेट फंस गया. इसके बाद रतन हेम्ब्रम ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस बारादाहा पहुंचकर तालब से सोलर प्लेट को बरामद कर लिया. पुलिस मामले की तहकिकात कर रही है कि आखिर तालाब तक सोलर प्लेट कैसे पहुंचा. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के कई पंचायत भवनों सहित अन्य सरकारी उपक्रमों में लगे की चोरी पूर्व में हो चुकी है. बरामद सोलर प्लेट की साईज 5 फिट बाई 3 फिट है और उसमें हरा रंग से डब्लूएएवाईइइ लिखा हुआ है. प्लेट का सिरियल नंबर डब्लूएस02149001152139 अंकित है.
BREAKING NEWS
???? ?????? ?? ??? ?? ?? ??? ?? ??? ???-????
कृषि मंत्री की पहल पर छठ घाट की हुई साफ-सफाई फोटोः- छठ घाट की सफाई करते लोग प्रतिनिधि, पालोजोरी छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कृषि मंत्री ने पहल शुरू कर दी है. शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नर्दिेश पर मुक्तिधाम काली मंदिर स्थित छठ घाट की साफ-सफाई का काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement