देवघर: मोहनपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क स्थित कैलाश लाइन होटल के समीप बुधवार दोपहर को एक मैजिक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं 11 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. मरने वालों में सुरेश यादव बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत उपर चकमरिया गांव के रहने वाले थे. वहीं दूसरा कैलाश यादव गोराटांड(जयपुर) व तीसरा व्यक्ति यासिन अंसारी भेलवा(जयपुर) का रहने वाला है. मृतक कैलाश यादव छठ पूजा की सामग्री लेने मोहनपुर हाट आया था. जबकि सुरेश अपने 11 वर्षीय पुत्र रंजन के साथ मकई बेचने मोहनपुर हाट आया था.
मरने वाले सभी छत पर थे सवार
मोहनपुरहाट से टाटा मैजिक ओवर लोड निकली थी. उपर-नीचे यात्रियों से वाहन खचाखच भरा था. घटना में मरने वाले तीनों व्यक्ति वाहन के छप सवार थे. दुर्घटना में वाहन तीन पलटनियां खायी, जिस कारण घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. जबकि ड्राइवर भाग निकला. मोहनपुरहाट से अक्सर ओवरलोड वाहन निकलती है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.
बंद मिला था एंबुलेंस का फोन
घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने सदर अस्पताल के सरकारी एंबुलेंस के मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन बंद बताया गया. इसके बाद थाना प्रभारी ने जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी को सूचना दी. जिप अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के कार्यशाला से ही सिविल सजर्न को फोन कर एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया, इसके बाद ही एंबुलेंस पहुंची व घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जबकि कुछ घायलों का इलाज मोहनपुर सीएचसी में कराया गया.
ये सभी हैं घायल
घटना में भेलवा के नुरेशा बीवी व उसका एक वर्षीय बालक मोहसिर, बलथर के मो मुस्तफा, मंङिायाना के रमेश हेंब्रम, उपर चकिया रंजन यादव, चांदन नदी के कनीबहियार की रहने वाली ललिता देवी, कामेश्वर यादव व सीता यादव, भेलवा के मेरी सोरेन, बालूपुर के दरबारी बास्की आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन सभी का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, मृतकों के विषय में सूचना पाकर उसके परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.