देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में गुरुवार की शाम साइबर क्राइम के मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस की छापेमारी की. छापेमारी में दो एसआइ व एक महिला भी पुलिस के साथ थी. छापामारी में पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी को कॉल कर बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने फरजी तरीके से पैसा उड़ाया था.
पुलिस की जांच में कॉल का लोकेशन घोरमारा ही मिला है. फिलहाल छत्तीसगढ़ की पुलिस वापस लौट गयी है. पुन: इस मामले में छापेमारी जल्द होगी. छापेमारी के दौरान मोहनपुर थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह भी टीम में शामिल थे.