देवघर: प्रदेश इकाई के आह्वान पर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर भी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौ नवंबर को आरमित्र प्लस टू स्कूल देवघर से कैंडल मार्च एवं 15 नवंबर को रांची में आयोजित झारखंड स्थापना दिवस समारोह में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 10 नवंबर को जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया जायेगा.
चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ देवघर इकाई की बैठक हुई. इसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान पारा शिक्षकों से किया. जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति झारखंड सरकार पूरी तरह उदासीन है. सरकार सिर्फ बयानबाजी कर पारा शिक्षकों को बहला रही है.
इसलिए पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया है. बैठक में जिलाध्यक्ष सहित जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा, जिला संरक्षक मोहन कुमार मधुप, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, चुनचुन प्रसाद, चंद्रशेखर वर्मा, कौशल राय, सुधांशु कुमार देव, अनिल प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार सिंह, भरत भोक्ता, जगेश्वर मंडल, नरेश प्रसाद, कामदेव मंडल, दशरथ मांझी, नीरज कुमार, महेंद्र यादव, कुंदन कुमार, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे.