मधुपुर से 70 व करौं से 41 वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए निर्वाचित -पंसस के लिए तीन ने लिया नाम वापसमधुपुर : द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के समक्ष 4 वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया. भेडवा पंचायत से सुनील दास व मीना देवी, चरपा पंचायत से किशुन हांसदा व सुगिया देवी ने नामांकन वापस लिया. प्रखंड क्षेत्र से कुल 268 वार्ड सदस्य का चुनाव होना है. इनके लिए 571 अभ्यर्थी ने परचा भरा था. स्क्रूटनी के दौरान 12 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द कर दिया गया. जबकि 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस किया. अब 549 वार्ड सदस्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये है. इधर स्क्रूटनी व नामांकन वापसी के बाद 70 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनको प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा. तीन वार्ड सदस्य के लिए किसी ने परचा नहीं भरा. इसलिए तीन सीट रिक्त रहेंगे. अब 70 निर्विरोध निर्वाचन व 3 सीट रिक्त रहने के बाद कुल 195 वार्ड सदस्य के लिए ही चुनाव होगा. इधर निर्विरोध निर्वाचित सदस्यो में खुशी का माहौल है. कई निर्वाचित सदस्य ऐसे हैं जो अभी से ही उपमुखिया के चुनाव में कुदने की तैयारी कर रहे है. करौं प्रखंड में नामांकन की वापसी के बाद 41 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में वार्ड सदस्य का कुल 177 सीट है. अब 136 सीट के लिए 327 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष है. इधर नामांकन वापसी के अंतिम दिन एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामवृक्ष महतो के समक्ष 3 प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया. भेडवा पंचायत से 2 व चरपा से 1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया.
BREAKING NEWS
?????? ?? 70 ? ???? ?? 41 ????? ????? ????????? ??? ?????????
मधुपुर से 70 व करौं से 41 वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए निर्वाचित -पंसस के लिए तीन ने लिया नाम वापसमधुपुर : द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के समक्ष 4 वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया. भेडवा पंचायत से सुनील दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement