27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? :????? ??? 29 ?????? ??? 150 ????? ??????????? ?? ????? ???? ??????? ????

सारठ :अंतिम दिन 29 मुखिया एवं 150 वार्ड अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन परचा27 पंचायत के मुखिया पद के लिए कुल 227 एवं 337 वार्ड के लिए 746 लोंगों ने किया नामांकन सारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 29 मुखिया अभ्यर्थियों व 150 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने […]

सारठ :अंतिम दिन 29 मुखिया एवं 150 वार्ड अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन परचा27 पंचायत के मुखिया पद के लिए कुल 227 एवं 337 वार्ड के लिए 746 लोंगों ने किया नामांकन सारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 29 मुखिया अभ्यर्थियों व 150 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के 17 महिला व 12 पुरुष अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के 102 महिला व 48 पुरुष अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास के समक्ष नामांकन कराया. मुखिया पद के लिए कुल 119 महिला व 108 पुरुषों समेत 227अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. 337 वार्ड के लिए 746 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. 66 अभ्यर्थियों ने किया दोबारा वारा नामांकनसारठ बाजार. पूर्व में नामांकन कर चुके 66 अभ्यर्थियों ने दोबारा नामांकन परचा दाखिल किया. अभ्यर्थी स्क्रूटनी के दौरान नाम कटने की आशंका से दोबारा परचा दाखिल कर रहे हैं. जमुवासोल पंचायत में देवर–भाभी व पति-पत्नी का नामांकन पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जोर आजमाईश में लगे हैं. जमुवासोल पंचायत में पति-पत्नी जहां एक पद के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं देवर-भाभी भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर नामांकन दाखिल किया. विधि–व्यवस्था को लेकर चौकस रही पुलिसतिसरे चरण के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भी अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. समर्थक भी अभ्यर्थियों के समर्थन में जाेरदार नारे लगा रहे थे. कई अभ्यर्थी गाजे–बाजे के साथ पूरे ताम–झाम से नामांकन करने पहुंचे. विधिव्यवस्था को लेकर बीटीएम शशांक शेखर व बीईईओ रामेश्वर मंडल सहित पुलिस बल मुस्तैद रहे. प्रत्याशीयों का नामसारठ – रामाकांत मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्राबड़बाद– सुदामा देवी , पुष्पा देवी अलुवारा– अशोक दास, सोनी कुमारी जमुवासोल–दिलीप सोरेन, सुमित्र मुर्मू मंझलाडीह– जिरिया देवी, बोचबांध– बाल गोविंद यादव,कचुवाबॉक– सुफिया मिर्जा, इस्तियॉक मिर्जा, जयराम पौदार उर्फ देबु पोददारठाढी– सुजित कुमार सिंह नवादा– रेखा देवी, मुन्नी कुमारी चितरा– श्रीमंत मिर्धा लगवां– सरजन कुमार मूर्मू बसहाटांड–़ राधा कुमारी, नजीरन बीबी दुमदुमी– इन्द्रा देवी डींडाकोली– प्रेमलता देवी कैराबांक– रीना देवी, प्रिति देवी, रजीदा बीबी, उषा कुमारीआराजोरी– सीमा देवीझिलुवा– विनोद मंडलसबैजोर– लक्ष्मण मंडल, अजय तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें