19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ??? ?? ???? ????????-???? ??????

छठ घाट का होगा कायाकल्प-कृषि मंत्री फोटोः- छठ घाट का निरीक्षण करते कृषि मंत्री प्रतिनिधि, पालोजोरी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में छठ व्रतियों को दिक्कत न हो इसके लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार की शाम पालोजोरी के मुक्तिधाम काली मंदिर स्थित छठघाट का निरीक्षण किया. उन्होंने सुविधाओं की बहाली के लिए आवश्यक […]

छठ घाट का होगा कायाकल्प-कृषि मंत्री फोटोः- छठ घाट का निरीक्षण करते कृषि मंत्री प्रतिनिधि, पालोजोरी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में छठ व्रतियों को दिक्कत न हो इसके लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार की शाम पालोजोरी के मुक्तिधाम काली मंदिर स्थित छठघाट का निरीक्षण किया. उन्होंने सुविधाओं की बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि छठ घाट का कायाकल्प कर यहां सुविधाएं बहाल की जाएगी. इसके लिए अपने वेतन मद से छठ घाट की साफ-सफाई, घाट तक जाने के लिए सड़क मरम्मती आदि कार्य अविलंब कराया जाएगा. इसके अलावे व्रतियों की सुविधा के साथ किसानों को पटवन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस स्थान पर विभाग द्वारा चेक डैम निर्माण की बात कही. साथ ही छठ घाट पर शेड नर्मिाण, पक्का छठ घाट का विस्तारीकरण किया जाएगा. मौके पर विष्णु राय, संतोष साह गुड़ैत, चंदन कुमार, रवींद्र भगत, मनोज सिंह, दिपक भगत, उपेन्द्र मंडल, गुलशन कुमार, राजू हांसदा, अमन त्रिवेदी, बिट्टू त्रिवेदी, राम शंकर साह, सफीक अंसारी, मुबारक अंसारी, रूसीलाल राणा, अजय शर्मा, अंसुक साधू, अखिलेश कुमार गुप्ता, विशाल कुमार पोद्दार, मनीष कुमार, पलटन मुर्मू, हेमलाल हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. धूमधाम से काली पूजा व दिपावली मनी फोटोः- 3 ब्लॉक रोड में स्थापित मां काली की प्रतिमा, प्रतिमा विसर्जन प्रतिनिधि, पालोजोरी अंचल क्षेत्र में दीपों का पर्व दिपावली व काली पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों व प्रतष्ठिानों को रंगबिरंगी रोशनियों से सजा कर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. सारे व्यवसायिक प्रतष्ठिानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. केले के पेड़ व आम के पल्लव के साथ-साथ आकर्षक लाईट व साजसज्जा संध्या के समय लोगों को आकर्षित कर रहे थे. व्यापारिक प्रतष्ठिानों में संध्या के समय पुरे विधि विधान के साथ गणेश लक्ष्मी की पूजा हुई. वहीं अंचल क्षेत्र के कई मंदिरों में कां काली की प्रतिमा स्थापित कर पुरे विधि विधान के साथ पूजा हुई. बुधवार की संध्या को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें