देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में नाम वापसी के पहले दिन मंगलवार को आठ अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अपना नाम वापस लिया. इनमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड स्थित मगडीहा पंचायत के दिनेश राउत व भौंड़ाजमुआ की शाहिना बीबी तथा सारवां प्रखंड के पहाड़िया पंचायत के हृदयानंद मिश्र व सविता देवी, डकाय पंचायत की बबीता देवी व कन्हैया प्रसाद राय, डहुआ पंचायत की रेखा देवी, भंडारो पंचायत की प्रमिला देवी आदि शामिल हैं. उक्त सभी अभ्यर्थियों ने आरअो को नाम वापसी के कागजात पेश कर अपने नाम लिये जाने की बात कही.
आरअो ने उनके आवेदन को स्वीकर करते हुए उन सभी का नाम वापस कर दिया. दूसरे चरण के तहत सोनाराठाढ़ी व सारवां प्रखंडों से 186 प्रत्याशी शेष रह गये हैं. इसके अलावा दीपावली को सरकारी अवकाश के बाद 12 नवंबर को नाम वापसी के अंतिम दिन कई अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं.