चार मुखिया प्रत्याशियों ने नाम वापस लियाफोटो 01, सोनारायठाढ़ी. नाम वापसी के पहले दिन मंगलवार को प्रखंड के चार मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नाम आरओ देवलाल उरावं के समक्ष वापस ले लिया. इनमें सोनारायठाढ़ी पंचायत से मुकेश रवानी,ब्रहमोतरा पंचायत से मोहम्मद निजाम अंसारी,तथा मगडीहा पंचायत से शल्पिा देवी तथा ठाढ़ीलपरा पंचायत से रीना देवी ने मुखिया प्रत्याशी से अपना नाम वापस ले लिया. चर्चित पंचायत सोनारायठाढ़ी के मुकेश रवानी के नाम वापस लेने के बाद अब मुकाबला कुमारी लता राय व श्याम सुंदर रवानी के बीच होगा. कुमारी लता राय वर्तमान में सोनारायठाढ़ी पंचायत की मुखिया हैं.एक का नामांकन रद्द सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के ठाढ़ीलपरा पंचायत के वार्ड संख्या 06 से दो प्रत्यासी कमालुददीन अंसारी व सुभाष यादव ने नामांकन किया था. कमालुददीन अंसारी पर न्यायालय से सजावार होने का आवेदन सुभाष यादव ने आरओ सह बीडीओ जहुर आलम को दिया था. इसे लेकर मंगलवार को आरओ सह बीडीओ ने दोनों पक्षों के सामने मामला सही पाकर कमालुददीन अंसारी का नामांकन रदद कर दिया.मंदिरों में मां काली की पूजा सोनारायठाढ़ी. दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मां काली मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही. सुबह से ही लोग मां के मंदिर में पहुंचकर मां काली के दर्शन को लेकर पहुंच रहे थे. मां काली के श्रृंगार को लेकर महिलाएं भी मां के मंदिर में पहुंच रही थी. दीपावली को लेकर मंदिर ,घर आंगन को लोगों ने अच्छी तरह से सजाया है.
BREAKING NEWS
??? ?????? ???????????? ?? ??? ???? ????
चार मुखिया प्रत्याशियों ने नाम वापस लियाफोटो 01, सोनारायठाढ़ी. नाम वापसी के पहले दिन मंगलवार को प्रखंड के चार मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नाम आरओ देवलाल उरावं के समक्ष वापस ले लिया. इनमें सोनारायठाढ़ी पंचायत से मुकेश रवानी,ब्रहमोतरा पंचायत से मोहम्मद निजाम अंसारी,तथा मगडीहा पंचायत से शल्पिा देवी तथा ठाढ़ीलपरा पंचायत से रीना देवी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement