देवघर: मोहनपुर प्रखंड में चांदन नदी पर दूसरा पुल बनेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) से चांदन नदी के बैजूडीह घाट पर पुल की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग से मिल चुकी है.
आरइओ द्वारा अब पुल का डीपीआर तैयार किया जायेगा. डीपीआर तैयार करने के लिए कन्सलटेंट को लगाया गया है. चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर यह उच्चस्तरीय पुल होगा. इस पुल की लंबाई 200 मीटर होगी. पुल की लागत लगभग सात करोड़ रुपये होगी. आरइओ के कार्यपालक अभियंता जोसेफ चौड़े के अनुसार कन्सलटेंट जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर देंगे, तो दिसंबर तक पुल का टेंडर कर काम चालू किया जा सकता है. इसके अलावा जमुनिया जोरिया व नया चितकाठ जोरिया पर भी पीएमजीएसवाइ से पुलिया की स्वीकृति मिली है.
बिहार के लिए एक नया रास्ता खुलेगा
चांदन नदी पर पूर्व से ही रढ़िया के पास पुल बन चुका है. इस पुल के निर्माण होने से देवघर से कटोरिया की दूरी कम हुई है तथा भागलपुर जाने का एक रास्ता खुल गया है. अब चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल बन जाये, तो देवघर के लिए बिहार का एक और नया रास्ता खुल जायेगा. बैजूडीह घाट के पुल से वाहन नदी के उस पार मचना गांव होते हुए बिहार का जयपुर रोड पकड़ सकती है. जयपुर रोड व लक्ष्मीपुर डैम से सीधे बौंसी व भागलपुर के लिए शॉट रास्त हो जायेगा. इस मार्ग से देवघर-बौंसी की दूरी 50 किलोमीटर होगी, जबकि वर्तमान में देवघर से हंसडीहा से होते हुए बौंसी की दूरी 65 किलोमीटर है. कुल 15 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी.