जसीडीह: जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर आचार्य नरेंद्र देव भवन के समीप वाहन के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं भवन की चहारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा है. घटना सोमवार की सुबह हुई.
बिजली पोल के क्षतिग्रस्त हो जाने से जसीडीह शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित हो गयी. जानकारी के अनुसार, देवघर से जसीडीह आ रही बिना नंबर की टाटा सूमो के चालक ने संतुलन खो दिया. इससे वाहन बिजली पोल से जा टकरायी. इससे पोल के साथ-साथ आचार्य नरेंद्र देव भवन के चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.
पोल के क्षतिग्रस्त होने से जसीडीह बाजार, धर्मपुर, सिमरिया, रतनपुर, रामचंद्रपुर, कजरिया कॉलोनी आदि क्षेत्रों की बिजली शाम करीब पांच बजे तक बाधित रही. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व वाहन को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया.