देवघर: नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप सर्कुलर रोड पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक सूरज गुप्ता (22) बावनबीघा का रहनेवाला था.
इधर, घायल हुए रेड रोज के समीप विजय पथ निवासी सूरज सिंह का गंभीर हालत में कुंडा स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर दोनों उक्त पथ में गुजर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो में बाइक के पीछे बैठे सूरज कपड़ा फंस गया.
इससे उसे करीब दो सौ मीटर तक घसीटते हुए उक्त स्कॉर्पियो आगे निकल गयी. घटना के दौरान बाइक एक तरफ व ड्राइव कर रहा सूरज भी दूसरी तरफ गिर पड़ा. परिजनों के मुताबिक मृतक सूरज गुप्ता की रेलवे में नौकरी हो गयी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी है.