देवघर: एमएसएम मीडिया डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के चैनलों का अवैध तरीके से पायरेसी कर प्रसारण करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में महंत गली निवासी शिवशक्ति सेटेलाइट के प्रोपराइटर माधव कृष्ण झा उर्फ लालडा को आरोपित बनाया गया है.
कंपनी के प्रतिनिधि बोरिंग रोड पटना सहदेव महतो मार्ग निवासी मुकेश कुमार ओझा के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिक्र है कि उन्हें कंपनी के मुंबई कार्यालय द्वारा यह मामला दर्ज कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है. आरोपित अवैध तरीके से पायरेसी कर उनकी कंपनी के चैनलों का प्रसारण करा रहे थे. उनका एग्रीमेंट अवधि 30 मार्च 2015 को ही समाप्त हो गया है. उपरोक्त कंपनी द्वारा 13 सितंबर को नोटिस दी गयी थी. इसके बाद तीन अक्तूबर से काट दिया गया है.
इसके बावजूद बिना एग्रीमेंट के उनकी कंपनी की पायरेसी कर सोनी टेलीविजन, सब, मैक्स, मिक्स, सिक्स, आजतक, तेज व अन्य चैनल का प्रसारण देवघर शहर में 31 मार्च 2015 से आज तक कर रहे हैं, जो कि संज्ञेय अपराध है. इस अवधि की रिकॉर्डिंग की सीडी तैयार कर प्राथमिकी के आवेदन में संलग्न किया गया है.