ओके :: पाथरोल मां काली मंदिर में उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालुफोटो संख्या-9,10प्रतिनिध, मधुपुर : पाथरोल स्थित दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गया है. मंगलवार को कालीपूजा में मां का दर्शन का विशेष महत्व है. सोमवार शाम से ही झारखंड, बिहार व बंगाल के विभिन्न जिलों से भक्त पाथरोल पहुंच रहें है. अहले सबुह से ही भक्त माता दरबार में पूजा की थाली सजने लगती है. इस दौरान श्रद्धालु मंदिर परिसर से सटे ठाकुर तालाब में स्नान कर माता का दरबार में दंड देते व गीत गाते पहुंचते हैं. लोगों ने मां के दरबार में दीये भी जलाये. ऐसी मान्यता है कि काली माता के आंगन में दीया जलाने से परिवार में वंश का दीपक कभी नहीं बुझता. सुख समृद्वि परिवार में बनी रहती है. कालीपूजा को लेकर भक्तों में उत्साहमाता काली की पूजा मंगलवार को प्रारंभ होगी. इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. माता के दरबार में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. ग्रामीण अंचलो से श्रद्धालु पहुंच रहे है. माता के दरबार में लाखों श्रद्वालूओं का तांता देखने को मिलेगा. इस दिन मेला जैसा नजारा दिखेगा.सज गई है पूजा की दुकानेंकाली पूजा को लेकर पाथरोल में पूजा की दुकानें सज गई हैं. सैकड़ों वर्षों से मां काली की पूजा पारंपरिक रीति-रिवाज से होती आ रही है. सोमवार मध्य रात्रि से ही बकरा की बलि शुरू हो जाती है. दीपावली व कालीपूजा पर मंदिर परिसर में हजारों बकरों की बलि दी जाती है.
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ??? ???? ????? ??? ???????? ?????? ?????????
ओके :: पाथरोल मां काली मंदिर में उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालुफोटो संख्या-9,10प्रतिनिध, मधुपुर : पाथरोल स्थित दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गया है. मंगलवार को कालीपूजा में मां का दर्शन का विशेष महत्व है. सोमवार शाम से ही झारखंड, बिहार व बंगाल के विभिन्न जिलों से भक्त पाथरोल पहुंच रहें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement