ओके :: पेड़ से टकरायी बस, आधा दर्जन जख्मीमोहनपुर थाना के रमजोरिया के पास अहले सुबह हुई घटनाअनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से टकरायी बससूचना पर पुलिस ने घायलों को पहुंचा सदर अस्पतालप्रतिनिधि, मोहनपुर देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित मोहनपुर थाना के रमजोरिया के पास बस (जेएच 15एच-3970) पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में सुशील मुरमू व शैलेश मिश्रा (डुमिरया, बौंसी)को गंभीर चोट आयी, जबिक अन्य लोगों को आंशिक चोट आयी है. दोनों को मोहनपुर पुलिस की मदद से सदर अस्तपताल में लाया गया. सुबह पांच बजे ही घायलों का इलाज किया गया. बताया जाता है कि सुबह करीब चार बजे जसीडीह से पूजा कंपनी की कौशिक बस गोड्डा के लिए रवाना हुई थी. रमजोरिया के पास बस अनियंत्रित होकर खजुर के पेड़ से टकरा गयी. इसकी सूचना बस में सवार एक यात्री ने ही मोहनपुर पुलिस को फोन कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
??? :: ???? ?? ?????? ??, ??? ????? ?????
ओके :: पेड़ से टकरायी बस, आधा दर्जन जख्मीमोहनपुर थाना के रमजोरिया के पास अहले सुबह हुई घटनाअनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से टकरायी बससूचना पर पुलिस ने घायलों को पहुंचा सदर अस्पतालप्रतिनिधि, मोहनपुर देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित मोहनपुर थाना के रमजोरिया के पास बस (जेएच 15एच-3970) पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में आधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement