ओके :: एक मुखिया व चार वार्ड सदस्यों का नामांकन अवैधफोटो मेल सेप्रतिनिधि, सारवां : दूसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य अभ्यार्थियों की नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के अंतिम दिन सोमवार को मुखिया आरओ प्रियंका सिंह व वार्ड सदस्य आरओ अनिलसन लकड़ा की देखरेख हुई. जांच में एक मुखिया व चार वार्ड सदस्य का नामांकन को अवैध घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि पहारिया पंचायत के अभ्यर्थी राजेंद्र वर्मा के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी. वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बंदोजोरी पंचायत वार्ड संख्या 12 के मालती देवी, वनवरिया के वार्ड संख्या 06 वकील हांसदा, नारंगी पंचायत वार्ड संख्या 05 पदमा देवी, भंडारो के वार्ड संख्या 06 सुरेश कुमार राय एवं वनवरिया के वार्ड संख्या पांच के उमेश के नामांकन-पत्र को रिजर्व रखा गया है. मौके पर जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.आचार संहिता उल्लंघन पर हाेगी प्राथमिकीप्रेस वार्ता कर आरओ ने दी आचार संहिता की जानकारीमुखिया प्रत्याशी को दो वाहन प्रयोग की है अनुमतिफोटो मेल सेसारवां : पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं करनेवाले प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. चुनाव-प्रचार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं उनके उपर मामला दर्ज किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका सिंह व अनिसन लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखिया प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में दो वाहनों का प्रयोग कर सकते है. इसके लिये निवार्ची पदाधिकारी व परिवहन सेल से अनुमति लेनी होगी. रैली व जुलूस निकालने के लिये आरओ से आदेश लेना जरूरी है. ध्वनी विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिये एसडीओ से आदेश लेना होगा.
BREAKING NEWS
??? :: ?? ?????? ? ??? ????? ??????? ?? ??????? ????
ओके :: एक मुखिया व चार वार्ड सदस्यों का नामांकन अवैधफोटो मेल सेप्रतिनिधि, सारवां : दूसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य अभ्यार्थियों की नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के अंतिम दिन सोमवार को मुखिया आरओ प्रियंका सिंह व वार्ड सदस्य आरओ अनिलसन लकड़ा की देखरेख हुई. जांच में एक मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement