22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? : ???? 45-50 ????? ?? ??? ???????

देवघर : करीब 45-50 करोड़ का हुआ कारोबार फोटो सुभाष में कैप्सन :- हर तरफ बाजार में चहल-पहल- खरीदारों की भीड़ की वजह से चौक-चौराहों पर जाम-सा नजारा – सड़कों पर आवागमन में हुई परेशानी संवाददाता, देवघर धनतेरस के शुभ दिन के अवसर पर शहर में जम कर खरीदारी हुई. खासकर इलेक्ट्रानिक्स बाजार में. यह […]

देवघर : करीब 45-50 करोड़ का हुआ कारोबार फोटो सुभाष में कैप्सन :- हर तरफ बाजार में चहल-पहल- खरीदारों की भीड़ की वजह से चौक-चौराहों पर जाम-सा नजारा – सड़कों पर आवागमन में हुई परेशानी संवाददाता, देवघर धनतेरस के शुभ दिन के अवसर पर शहर में जम कर खरीदारी हुई. खासकर इलेक्ट्रानिक्स बाजार में. यह नजारा फाइनेंस कंपनियों के मार्केट में आने के बाद से हुआ है. जब खरीद को लेकर फाइनांस कंपनियों ने प्रोडक्टों की खरीद-बिक्री पर अपना पिटारा खोल दिया. कंपनियों ने देश की सभी ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट पर जीरो पर्सेटं इंटरेस्ट(ब्याज) रेट की दर पर छोटे से लेकर बड़े बजट के आइटम पर फाइनांस कर ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर अवसर प्रदान किया. सुविधा के साथ डिस्काउंट रेट पर ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की. वहीं दूसरी अोर आभूषण व्यवसाय, बरतन व्यवसाय, फर्नीचर व्यवसाय,अॉटोमोबाइल व्यवसाय, साइकिल व्यवसाय समेत सभी तरह के सेक्टर में जम कर खरीदारी हुई. धनतेरस को लेकर देवघर में तकरीबन 45-50 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ. टावर से बाजला चौक तक एक सा नजाराटावर चौक से आजाद चौक होते हुए शिक्षा सभा चौक, वीआइपी चौक तक, सतसंग चौक से आंबेडकर चौक तक, स्टेशन रोड स्थित राय कंपनी मोड़ से शनि मंदिर तक, बाजला चौक के समीप के इलाकों में स्थापित प्रतिष्ठानों के दिनभर रौनक बनी रही. प्रतिष्ठानों में सुबह से लगी थी भीड़ इससे पूर्व व्यवसायियों ने भी त्योहार को लेकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजा रखा था. वहीं खरीदारी को लेकर सोमवार की सुबह से बाजार में चहल-पहल बनी हुई थी. इस कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में मेला-सा नजारा रहा. इस कारण शहरवासियों को आवागमन में परेशानी का भी सामना करना पड़ा. आभूषण दुकान में महिलाअों की भीड़ आभूषण विक्री करने वाले शहर के लगभग छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों में महिलाअों के साथ युवतियों का खूब जुटान हुआ. एडवांस बुकिंग के बावजूद वे अपनी पसंद व बजट के हिसाब से खरीदारी करती नजर आयी. दोपहिये व चारपहिये वाहनों की जमकर बिक्री धनतरेस को लेकर अॉटोमोबाइल स्केटर भी अछूता नहीं रहा. शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, यामाहा आदि दो पहिया वाहनों की खरीद को लेकर शोरूम में ग्राहकों की कतार लगी रही. चार पहिया वाहनों के प्रतिष्ठान महिंद्रा, हयूंडई, टाटा, निशान आदि के शोरूम में अपनी आवश्यकता व बजट के अनुसार वाहनों की खरीदारी की. इस वर्ष तिपहिया वाहनों की बिक्री को लेकर उत्साह कम दिखा. बाक्स…मोबाइल व एलइडी भी खूब बिके बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्टफोन मोबाइल व विभिन्न ब्रांडों के एलइडी की रही. बाजार विशिषज्ञों की मानें तो 10 करोड़ रुपये के मोबाइल व एलइडी बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें