देवघर : दीवपाली पर लोग घरों की साफ-सफाइ कर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने की तैयारी में जुट गये हैं. प्रकाशोत्सव में मोहनपुर प्रखंड के जमुनियां-मजरकोला के ग्रामीण अंधेरे में दीवाली मनाने को विवश हैं.
आजादी के 68 बरस बाद भी गांव में बिजली नहीं पहुुंच पाई है. आदिवासी बहुल दोनों गांव के ग्रामीण आज भी लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. आस-पड़ोस के गांव में बिजली से जलती रंग-बिरंगी लाईटें देख ग्रामीण मन मसोस कर रह जाते हैं.
दीपावली में के आदिवासी लोग अपने-अपने घरों की सफाई तो ली, लेकिन घरों में रौशनी के लिए मिट्टी का तेल ही सहारा है. यहां कोई चाइनीज लाइट व सीएफल से रौशनी नहीं आने वाली है. सरकार व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांव में बिजली पहुंचाने के लिए कभी गंभीरता ही नहीं दिखायी.