निराला हाउस का चैंपियनशिप पर कब्जाजीडीडीएवी स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप संवाददाता, देवघर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसके बालक एवं बालिका वर्ग में निराला हाउस की टीम विजेता बनी तथा इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में मैन आॅफ द मैच का खिताब विकास कुमार एवं बालिका वर्ग में मीनाक्षी मेहता को दिया गया. इससे पहले बालिका वर्ग में प्रथम चरण में नॉक ऑउट मुकाबले में पाणिनि टीम ने टैगोर टीम को हरा कर फाइनल में जगह बनायी. पाणिनि टीम की कप्तान मीनाक्षी मेहता ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दूसरा नॉक आॅउट मुकाबला निराला टीम व कलाम टीम के बीच हुआ. निराला टीम की कप्तान वैभवी ने जीत का श्रेय पूरे टीम को दिया. बालक वर्ग में पहला नॉक ऑउट मुकाबला निराला टीम व टैगोर टीम के बीच हुआ. मुकाबला में कप्तान विकास ने निराला टीम को शानदार जीत दिलाया. दूसरे नॉक ऑउट मुकाबला कलाम टीम एवं पाणिनि टीम के बीच हुआ. कप्तान गौरव ठाकुर की अगुवाई में कलाम टीम ने शानदार जीत दर्ज की. प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. खेल को सफल बनाने में शरीरिक शिक्षा के शिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती एवं आशुतोष कुमार की भूमिका सराहनीय रही. केडी विश्वास, राजेश कुमार पाठक, पार्थो गुहा, विनाेद कुमार ठाकुर ने भी पूरा सहयोग किया.
BREAKING NEWS
?????? ???? ?? ?????????? ?? ?????
निराला हाउस का चैंपियनशिप पर कब्जाजीडीडीएवी स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप संवाददाता, देवघर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसके बालक एवं बालिका वर्ग में निराला हाउस की टीम विजेता बनी तथा इंटर हाउस बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में मैन आॅफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement