दीपावली ने बढ़ायी बाजार की रौनक सोनारायठाढ़ी. रोशनी का पर्व दीपावली को लेकर सोनारायठाढ़ी बजार समेत चान्दना बजार,बलीडीह बजार,समेत दुकानों प्रतिष्ठानों की रौनक बढ़ गयी. दीपावली के मद्देनजर व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को सजा रहे हैं. दुकानों के अलावा मां काली के मंदिरों को दीपावली के मद्देनजर सजाया जा रहा है. साथ ही काली पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में मां काली की प्रतिमा बनाकर लोग पूजा करते हैं. वहीं घनतेरस को लेकर भी बजारों में रौनक है. नामांकन के बाद प्रचार में लगे प्रत्याशी सोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने स्क्रूटनी के साथ ही प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में करने को लेकर उनके घर-आंगन तक पहुंच रहे हैं. पंचायत चुनाव के प्रचार में प्रत्याशी दिन से ज्यादा रात में घूम रहे हैं. रात दस ग्यारह बजे तक प्रत्याशी वोटरों के घर-आंगन तक दस्तक दे रहे हैं. जनता भी काफी चतुराई के साथ प्रत्याशियों से निपटते देखने को मिल रहे हैं.बिहार चुनाव परिणाम की चर्चा चारों ओर सोनारायठाढ़ी. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम जानने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोग रविवार सुबह होते ही अपने-अपने टीवी खोल कर बैठे देखे गये. पहले ज्यों ही भाजपा गठबंधन की बढ़त देखी गयी तो लोग प्रधानमंत्री विकास के काम का हवाला देने लगे. महागठबंधन के पूर्ण बहुमत की खबर टीवी स्क्रीन पर आते ही लोग बिहार के नीतीश कुमार की बात करने लगे. प्रखंड भर में दिन भर लोग बिहार चुनाव के परिणाम का अपने-अपने हिसाब से विश्लेषण करते देखे गये.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?????? ????? ?? ????
दीपावली ने बढ़ायी बाजार की रौनक सोनारायठाढ़ी. रोशनी का पर्व दीपावली को लेकर सोनारायठाढ़ी बजार समेत चान्दना बजार,बलीडीह बजार,समेत दुकानों प्रतिष्ठानों की रौनक बढ़ गयी. दीपावली के मद्देनजर व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को सजा रहे हैं. दुकानों के अलावा मां काली के मंदिरों को दीपावली के मद्देनजर सजाया जा रहा है. साथ ही काली पूजा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement