22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ?? ??? ?? ???? ??????????

डंगालपाड़ा की टीम ने जीता टुर्नामेंट, पूर्व स्पीकर ने पुरस्कार प्रदान किया ,च्त्प्स्प्न्त्र्प्स्प्फोटो 08 चितरा 01 पुरस्कार प्रदान करते हुए पूर्व स्पीकर चितरा. एस पी माइंस चितरा कोलियरी के छताडंगाल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल में डंगालपाड़ा की टीम ने तिलेडंगाल की टीम को 1 गोल से पराजित कर खिताब पर […]

डंगालपाड़ा की टीम ने जीता टुर्नामेंट, पूर्व स्पीकर ने पुरस्कार प्रदान किया ,च्त्प्स्प्न्त्र्प्स्प्फोटो 08 चितरा 01 पुरस्कार प्रदान करते हुए पूर्व स्पीकर चितरा. एस पी माइंस चितरा कोलियरी के छताडंगाल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल में डंगालपाड़ा की टीम ने तिलेडंगाल की टीम को 1 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मालूम हो कि उक्त टुर्नामेंट का आयोजन छताडंगाल स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था. इस टुर्नामेंट में कुल 32 टीम ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि चितरा के छताडंगाल मैदान में सभी खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे संथालपरगना का सबसे प्रिय खेल फुटबॉल है और यहां भी अच्छी टीम टीम तैयार हो रही है. इस मौके पर सचिन राय, मुन्ना मिश्रा, जगन्नाथ यादव, प्रकाश यादव, मदन यादव, जयशंकर यादव, पप्पू यादव, नारायण मल्लिक, मुकेश मल्लिक, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे. बिहार की जनता ने मोदी व साह को दिखाया आईना: भोक्ता चितरा. बिहार चुनाव परिणाम पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री व अमीत साह को आईना दिखाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खिलवाड़ करने वाले को इसी तरह से सबक सिखाती है. भाजपा ने विकास का मुद्दा को गौण कर दिया और साम्प्रदायिकता की भावना भड़का कर चुनावी बैतरणी पार करना चाहा. वहीं इंटक सचिव योगेश राय ने बिहार महागठबंधन की जीत पर सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार को बधाई दी है. राजद सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फौजदार यादव ने लालू प्रसाद यादव की जीत पर बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. लोकल व्यवसायियों को मिले प्राथमिकता चितरा. एस पी माईंस चितरा कोलियरी में कोयला व्यवसायियों ने चितरा कोलियरी प्रबंधन से मांग की है कि स्लीप काटने में चितरा के लोकल कारोबारियों को प्राथमिकता दी जाय. इस बाबत चितरा के कोयला कारोबारियों ने रोड सेल के तहत कोयला ढुलाई हेतु काटे जाने वाले स्लीप में प्राथमिकता देने की मांग करते हुए स्लीप काटने पर रोक लगा दी थी. इससे लगभग 26 घंटे तक रोड सेल के तहत कोयला ढुलाई कार्य बाधित रहा. बाद में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता द्वारा आश्वासन दिये जाने पर सभी कोयला व्यवसायी स्लीप कटाने पर राजी हुए. वहीं दूसरी ओर इस बाबत दो सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. इसमें ललित मिश्रा और आदित्य सिंह को रखा गया है. साथ ही चार सदस्य बनाये गये हैं. इसमें पप्पू भोक्ता, ललन सिंह, प्रकाश यादव व मदन सिंह शामिल हैं. इस मौके पर मजदूर संघ के नेता मुन्ना मिश्रा, प्रकाश यादव, जगेश्वर रजक के अलावे सत्यनारायण राय, पप्पू सिंह, बंकिम भोक्ता, नवल किशोर भोक्ता, बंकिम भोक्ता आदि कोयला कारोबारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें