Advertisement
ओपीडी बंद रहा तीन मरीज की मौत
बुढ़मू सीएचसी में बहुरन देवी की मौत , मेदिनीनगर सदर अस्पताल में दो लोगों की मौत रांची/देवघर. मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने के फैसले के खिलाफ राज्य के 1880 चिकित्सकों ने शनिवार को ओपीडी में सेवाएं नहीं दी़ इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी़ बुढ़मू के चकमे टोंगरीटोला की […]
बुढ़मू सीएचसी में बहुरन देवी की मौत , मेदिनीनगर सदर अस्पताल में दो लोगों की मौत
रांची/देवघर. मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने के फैसले के खिलाफ राज्य के 1880 चिकित्सकों ने शनिवार को ओपीडी में सेवाएं नहीं दी़ इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी़ बुढ़मू के चकमे टोंगरीटोला की बहुरन देवी (62) ने बुढ़मू सीएचसी में दम तोड़ दिया. मेदिनीनगर में भी दो मरीजों की मौत हो गयी़ झारखंड स्टेट हेल्थ आर्गनाइजेशन (झासा) के आह्वान पर डाॅक्टरों ने मरीजों को परामर्श नहीं दिया़
सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी
राज्य के सदर अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के बाहर चिकित्सकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया. देवघर सदर अस्पताल के ओपीडी का गेट सुबह से ही बंद रहा. चिकित्सक आये, लेकिन वे ओपीडी में नहीं बैठे़ झासा के राज्य प्रतिनिधि डॉ आरएन प्रसाद ने बंद को सफल बताया. डॉक्टर सात दिनों तक काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे़ इसके बाद सामूहिक इस्तीफा देंगे़ चिकित्सकाें ने हस्ताक्षर भी किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement