दलित प्रताड़ना का मामला आया काेर्टविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया गांव की रहने वाली चमेली देवी ने शिकायतवाद संख्या 1172/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवीपुर थाना के रामपुर गांव निवासी वासुदेव राय को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित ने परिवादिनी को रास्ते में रोका तथा जातिसूचक शब्द लगा कर गाली दी. इस क्रम में धक्का-मुक्की कर दिया. इस केस को कोर्ट में पंजीकृत कर सुनवाई के लिए रखा गया है. मामले की सुनवाई नौ नवंबर को होगी.————पति को कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानतदेवघर. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी एके सिंह की अदालत द्वारा जसीडीह थाना कांड संख्या 91/15के काराधीन आरोपित लालदेव दास की ओर से दाखिल जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया. इन पर पत्नी को पीटने व दहेज मांगने का आरोप है. यह मुकदमा जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव निवासी बबीता देवी ने किया है जिसमें कई गंभीर आरोप है. गैर जमानती धाराएं रहने के चलते जमानत नहीं दी गयी.
???? ????????? ?? ????? ??? ??????
दलित प्रताड़ना का मामला आया काेर्टविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया गांव की रहने वाली चमेली देवी ने शिकायतवाद संख्या 1172/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवीपुर थाना के रामपुर गांव निवासी वासुदेव राय को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित ने परिवादिनी को रास्ते में रोका तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement