किसानों को दी बैंक सुविधाओं की जानकारीसुखाजोरी गांव में सिंडिकेट बैंक ने लगाया किसान जागरूकता शिविरउपनिदेशक ने कम लागत में उन्नत खेती करने का सिखाया गुरप्रतिनिधि, सारठ बाजारग्रामीण कृषि प्रसार कार्यक्रम के तहत सुखजोरा गांव में सिंडिकेट बैंक ने किसान जागरुकता शिविर लगाकर किसानाें बैंक की योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में मुख्य अतिथि आत्मा के परियोजना उपनिदेशक मन्टु सिंह ने किसानों को कम लागत में अधिक फसल उपजाने के गुर सिखाया. शाखा प्रबंधक वितुर्वरेण्यम दूबे ने किसानों से बैंक की सुविधाओं से लाभ उठाकर खेती को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसान बैंक से लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं. मौके पर आरडीओ राजीव कुमार, एस आर मरांडी, दिलीप कुमार सिंह, बीसी अंबिका सिंह, अजित राय, रामदेव मांझी, राजेश राय, गुली मोहली, कन्हाई मंडल, विजय यादव, भरत रवानी, रद्रानंद राव थे.जबरन पेड़ काटने का लगाया आरोपसारठ बाजार. दुमदुमी पंचायत के दुंदुवाजोरी निवासी रंधीर कुमार यादव ने सीओ एवं थाना प्रभारी को आवेदन देकर गांव के नन्दलाल यादव पर जबरन तीन पेड़ काटने का आरोप लगाते कार्रवाई का मांग की है. बताया है कि दाग न. 87 में मेरा घर है. आंगन में सोनहाली का चार पेड़ था. इसमें से आरोपित ने तीन पेड़ जबरन काट लिया है.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?? ???? ???????? ?? ???????
किसानों को दी बैंक सुविधाओं की जानकारीसुखाजोरी गांव में सिंडिकेट बैंक ने लगाया किसान जागरूकता शिविरउपनिदेशक ने कम लागत में उन्नत खेती करने का सिखाया गुरप्रतिनिधि, सारठ बाजारग्रामीण कृषि प्रसार कार्यक्रम के तहत सुखजोरा गांव में सिंडिकेट बैंक ने किसान जागरुकता शिविर लगाकर किसानाें बैंक की योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में मुख्य अतिथि आत्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement