18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ??? ?????? ?? ?? ?????? ?? ??????

आपदा प्रबंधन व अग्निशमन विभाग की ओर से आरएल सर्राफ स्कूल में आयोजनमॉकड्रिल में दिखायी आग से निबटने की दक्षता- अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दिखाये करतब- बतौर मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल हुए शामिल – छात्रों को आग से सावधानी बरतने व बचाव की दी जानकारीफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरआपदा प्रबंधन व अग्निशमन […]

आपदा प्रबंधन व अग्निशमन विभाग की ओर से आरएल सर्राफ स्कूल में आयोजनमॉकड्रिल में दिखायी आग से निबटने की दक्षता- अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दिखाये करतब- बतौर मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल हुए शामिल – छात्रों को आग से सावधानी बरतने व बचाव की दी जानकारीफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरआपदा प्रबंधन व अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आरएल सर्राफ हाइस्कूल में आग से निबटने का मॉकड्रिल किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल ने किया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की मौजूदगी की संख्या कम है, किंतु यहां से सीख कर सभी मास्टर ट्रेनर बनें ताकि घर व मुहल्ले में आग जैसी अनहोनी से निबटने में वे सक्षम साबित हों. पहले डिजास्टर की ट्रेनिंग होती भी नहीं थी और लोगों को जरुरत भी महसूस नहीं होती थी. अाज के युग में भीड़ बढ़ी है इसलिए लोगों को तकनीकी तौर पर पारंगत होने की जरुरत है. इसी को ध्यान में रख कर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. आने वाले समय में आपदा-प्रबंधन द्वारा कार्यशाला आयोजित करायी जायेगी. इसमें शामिल होने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. तीर्थस्थल होने के कारण ऐसे जागरुकता अभियान समय-समय पर देवघर में चलाने की जरुरत है. कार्यक्रम में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी फूलन सिंह ने छात्रों को आग से सावधानी बरतने व बचाव आदि के बारे में जानकारी दिया. वहीं आग को फायर इंस्टीग्यूशर द्वारा बुझा कर दिखाया गया. साथ ही गैस से लगने वाली आग के बारे में प्रयोग कर दिखाया गया. इस दौरान सिलिंडर से निकलने वाली पाइप द्वारा गैस में आग लगाया व बुझा कर दिखाया गया. इस दौरान डीइओ उदयनारायण शर्मा सहित आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य मोहन साह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें