दूसरे चरण के लिए अंतिम दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा परचा फोटो सिटी के बाहर इलेक्शन फोटो नाम से फोल्डर. – दूसरे चरण के छठे दिन सारवां से 19 व सोनारायठाढी से नौ अभ्यर्थियों ने भरा परचा – गुरूवार को पंसस पद के लिए 08 नामांकन फार्म की हुई बिक्री – दूसरे चरण में कुल 114 अभ्यर्थियों ने भरा परचा – 6 से 9 नवंबर तक नाम वापसी की प्रकिया अपनायी जायेगीसंवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,2015 के अंतर्गत दूसरे चरण के नामांकन के छठे दिन गुरूवार को 28 अभ्यर्थियों ने परचा भरा. अभ्यर्थियों ने बारी-बारी से सहायक निर्वाची पदाधिकारी(एआरअो) के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस संबंध में एआरअो ने बताया कि दूसरे चरण के अंतर्गत सोनारायठाढ़ी के नौ व सारवां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए 19 अभ्यर्थियों ने परचा भरा. गुरुवार को दिन भर 08 नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय परिसर में बने दो अलग-अलग स्टॉलों से हुई. इस तरह से दूसरे चरण में सारवां से कुल 114 अभ्यर्थियों( 57 महिला व 57 अन्य) ने व सोनारायठाढ़ी प्रखंड से कुल 80 अभ्यर्थियों ने(35 महिला व 45 अन्य) ने परचा भरा है. मौके पर आरअो चेंबर में सभी एआरअो समेत आधा दर्जन अनुमंडल कार्यालय कर्मी मौजूद थे. ———————————–सोनाराठाढ़ी प्रखंड के लिए : ——————कुसमथर से हारून मियां, ठाढ़ीलपरा से वंदना हांसदा, सुकुरमुनी मुर्मू व रसोई सोरेन, दोंदिया से जयदेव प्रसाद राय व टिकेश्वर यादव, मगडीहा से अनिल प्रसाद राय, खिजुरिया से कमली देवी व सुनीता देवी शामिल है. ————–सारवां प्रखंड के लिए : ————-भंडारो पंचायत से सावित्री देवी, रिंकु कुमारी, सारवां पंचायत से नरेश प्रसाद वर्मा, रोहित महतो व मुकेश कुमार पंडित, पहाड़िया से सविता देवी, गीता देवी व श्रीकांत कुमार सिंह, डकाय पंचायत से मनोज कुमार राय, कन्हैया प्रसाद राय व सगीर अंसारी, बनवरिया पंयायत से सालो देवी, सालो हांसदा, अनिल हॉसदा, डहुआ पंचायत से रेखा देवी व सोफवा देवी, नारंगी से रिंकी देवी व ममता कुमारी व बंदाजोरी से कौशल्या देवी आदि ने परचा भरा.
BREAKING NEWS
????? ??? ?? ??? ????? ??? 28 ???????????? ?? ??? ????
दूसरे चरण के लिए अंतिम दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा परचा फोटो सिटी के बाहर इलेक्शन फोटो नाम से फोल्डर. – दूसरे चरण के छठे दिन सारवां से 19 व सोनारायठाढी से नौ अभ्यर्थियों ने भरा परचा – गुरूवार को पंसस पद के लिए 08 नामांकन फार्म की हुई बिक्री – दूसरे चरण में कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement