महिला को अगवा कर मारपीट, रात को लाकर छोड़ादेवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली निवासी विवाहिता डोली सिंह को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. रात को आरोपितों ने उक्त महिला को चकाई मोड़ के पास पहुंचा कर छोड़ भागा. काफी देर तक वह कराहती रही. फिर किसी दूसरी महिला की नजर पड़ी तो आसपास के लोगों को सूचित किया. उसके बाद डोली को लेकर वे सभी रात्रि में थाना पहुंचे. ऑन ड्यूटी पुलिस पदािधिकारी ने डोली की इंजूरी काट कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने गंभीर हालत में डोली को भरती कर दिया. डोली के अनुसार उसकी शादी उसी मुहल्ले के एक व्यक्ति से हुई थी, जिससे तीन साल से तलाक का विवाद चल रहा है. उसी वक्त से पड़ोस के एक व्यक्ति से दोस्ती थी. उसी ने बुधवार को मायके आसनसोल से बुलाया. रात्रि में उसके घर पहुंची थी तो विवाद हुआ था. गुरुवार अहले सुबह साले के साथ मिल कर आरोपित ने चांदन ले गया. वहां लाठी-डंडे से पिटाई की. फिर रात्रि में चकाई मोड़ के समीप छोड़ भागा. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
????? ?? ???? ?? ??????, ??? ?? ???? ?????
महिला को अगवा कर मारपीट, रात को लाकर छोड़ादेवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली निवासी विवाहिता डोली सिंह को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. रात को आरोपितों ने उक्त महिला को चकाई मोड़ के पास पहुंचा कर छोड़ भागा. काफी देर तक वह कराहती रही. फिर किसी दूसरी महिला की नजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement