22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 में मधुपुर थाने में दर्ज हुई थी दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी

मधुपुर: रांची के अनगड़ा में मृत पायी गयी मधु छंदा ने मार्च 2014 में मधुपुर थाना कांड संख्या 68/14 भादवि धारा 498 (ए), 323/34, 313 एवं 3/4 दहेज अधिनियम दर्ज कराया था. जिसमें दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने व गर्भपात कराने का आरोप था. कांड में पति नंद किशोर साह, देवर रामविलास साह […]

मधुपुर: रांची के अनगड़ा में मृत पायी गयी मधु छंदा ने मार्च 2014 में मधुपुर थाना कांड संख्या 68/14 भादवि धारा 498 (ए), 323/34, 313 एवं 3/4 दहेज अधिनियम दर्ज कराया था. जिसमें दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने व गर्भपात कराने का आरोप था. कांड में पति नंद किशोर साह, देवर रामविलास साह व पूर्णिमा देवी को अभियुक्त बनाया गया था. मामले का अनुसंधानकर्ता थाना का एएसआई लोहिया उरांव था. जिसमें चार्चशीट दाखिल कर दिया गया है.

इधर थाना क्षेत्र के पंचमंदिर की रहने वाली मधु छंदा की मौत का मामला रहस्मय बना हुआ है. घटना की खबर सुनने के बाद से ही उसकी मां कृष्णा देवी सदमे में है. परिजन उसे भी अपने साथ रांची ले गये हैं. मधु छंदा की मां ने दावा किया है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती है. हत्या को लेकर कृष्णा देवी ने उसके ससुरालवालों समेत मधुपुर के तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर विनोद वर्मा पर अंगुली उठायी है.

यह प्रकरण गुरुवार को मधुपुर में चर्चा का विषय बना रहा. एक ओर जहां मृतका के परिजनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, वहीं मृतक के शुभचिंतक भी वास्तविक दोषी की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मृतका के परिजनों व शुभचिंतकों ने मांग की है कि संदेह के घेरे में आये पुलिस इंस्पेक्टर के पहलू पर निष्पक्ष जांच हो. लोगों ने यह मांग भी की है कि उक्त इंस्पेक्टर के कथित बैचमेट रहे रांची के एक उच्च पुलिस अधिकारी को तहकीकात से दूर रखा जाये.

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मधु छंदा की शादी वर्ष 2011 में रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा निवासी डा. नंद किशोर साह से हुई थी. शादी के बाद से ही सभी लोग रांची के लालपुर थाना के वर्द्धमान कम्पाउंड में रहते थे. लेकिन, परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद किसी तरह वह मधुपुर आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें