देवघर: नगर थानांतर्गत करनीबाग प्रभाती कांप्लेक्स करनीबाग निवासी एक महिला का जेवर स्कूटी सवार दो युवकों ने उड़ा लिया. इसके बाद दोनों स्कूटी स्टार्ट कर फरार हो गये. घटना को लेकर निधि शर्मा ने स्कूटी सवार उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि उसके घर के सभी पुरुष परिजन श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव चले गये थे. पांच माह के बच्चे के साथ वह घर में अकेली थी.
किसी ने दरवाजा खटखटाया. यह सुन कर दरवाजा खोली तो स्कूटी से दो युवकों को उतरते देखा. उन दोनों ने अपने को उजाला कंपनी का कर्मी बताते हुए जेवरात साफ करने की बात कही. पीछे-पीछे उक्त दोनों युवक भी दरवाजे के अंदर आ गये और उसके बच्चे को कब्जे में लेते हुए सभी जेवर उतरवा लिया.
उन दोनों ने हाथ की चार कंगन व सोने की चेन उतरवा ली. इसी बीच एक ने स्कूटी स्टार्ट कर लिया. जब तक वह हल्ला करने की सोच ही रही थी कि दूसरा युवक भी उसके साथ स्कूटी में बैठ गया और दोनों भाग गये. इसके बाद उसने घटना की जानकारी फोन पर परिजनों को दिया. वे लोग पहुंचे तब शिकायत देने थाना आयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.