देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस अवसर पर गुरुवार को जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के बच्चे जागरूकता रैली निकालेंगे.
बुधवार को डीएसइ सह प्रभारी डीइओ सुधांशु शेखर मेहता ने कार्यालय में एरिया ऑफिसर अनिल चौधरी व बीपीओ रमेश झा के साथ बैठक की.
इसमें प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएसइ ने बताया कि सभी स्कूलों के बच्चे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में रैली निकल कर लोगों को जागरूक करेंगे.