देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपित संजय यादव सहित प्रकाश मंडल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में पुलिस का रवैया उदासीन है.
दोनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट भी निर्गत है. बावजूद पुलिस के स्तर से कोई ठोस अभियान नहीं चल पा रहा है. दोनों आरोपित अब भी भागे-भागे फिर रहे हैं. बताते चलें कि पुलिस की मौजूदगी में मुकेश व सोनू की जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, नवाडीह के समीप पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सात नामजद सहित अज्ञात 50 के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
मामले के चार आरोपितों को पुलिस ने उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एक आरोपित पंचू ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो क्लिप पुलिस को बाद में परिजनों द्वारा उपलब्ध कराया गया था. उस आधार पर जसीडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी रामबाबू मंडल व एएसआइ राजेश प्रसाद को निलंबित भी किया गया था.