28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?????? ?????????? ??????? ??????

तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव संपन्न फोटो संख्या- 1,2,3मधुपुर : शहर के भेड़वा स्थित पीएच चर्च परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु की प्रार्थना के साथ की गयी. महोत्सव के अंतिम दिन अनुयायियों ने प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलने का […]

तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव संपन्न फोटो संख्या- 1,2,3मधुपुर : शहर के भेड़वा स्थित पीएच चर्च परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु की प्रार्थना के साथ की गयी. महोत्सव के अंतिम दिन अनुयायियों ने प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर रांची से आये बिशप आरडी मुर्मू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु ने हम सबो से वादा किया है कि वे पुन: वापस आएंगे और सभी का कल्याण करेंगे. कहा कि प्रभु यीशु अपना बलिदान देकर हम सभी को दुनिया में जीने का अधिकार दिया है. प्रभु यीशु का महिमा लोगों तक पहुंचाने का काम हम सबों को करना है. प्रभु ने कहा कि पवित्र आत्मा के गर्भ से धरती पर के लोग उनके पुत्र है और सबो को प्रभु यीशु समान दृष्टि से देखते है. इस अवसर पर विभिन्न प्रांतो से आये फादर व बिशप ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर प्रभु यीशु की बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में गीत के माध्यम से प्रभु यीशु की वंदना किया गया. मौके पर जोसेफ लाल, पमेला दास, अशोक लाल, छवि मरांडी, चित्रा शेख, विनिता माइकल, विश्वनाथ यादव, नीरज मिंज, प्रेम कुमार, विनय कुमार दास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें