23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ???????? ?? ?????? ??? ??? ??? ?????? ??? ???

कस्तूरबा की छात्राओं को सप्ताह में तीन दिन मिलेगा नॉन वेजफोटो संजीव की.- डीएसइ ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन व लेखापाल के साथ की समीक्षा बैठक- छात्राओं को नाश्ता में मिलेगा हरी सब्जियों के साथ सलाद- छात्राओं को पोशाक के साथ नाइट ड्रेस यथाशीघ्र देने का निर्देश- खर्चों का संधारण के लिए […]

कस्तूरबा की छात्राओं को सप्ताह में तीन दिन मिलेगा नॉन वेजफोटो संजीव की.- डीएसइ ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन व लेखापाल के साथ की समीक्षा बैठक- छात्राओं को नाश्ता में मिलेगा हरी सब्जियों के साथ सलाद- छात्राओं को पोशाक के साथ नाइट ड्रेस यथाशीघ्र देने का निर्देश- खर्चों का संधारण के लिए दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश- शिकायत मिलने पर विभाग करेगा वार्डन एवं लेखापाल पर कार्रवाईसंवाददाता, देवघरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को अब सप्ताह में तीन दिन मांसाहारी भोजन मिलेगा. नाश्ता में हरी सब्जियों के साथ सलाद भी परोसा जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने यह निर्देश रविवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित कस्तूरबा विद्यालय की समीक्षा बैठक में वार्डन एवं लेखापाल को दिया. सभी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को पोशाक के साथ नाइट ड्रेस भी यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया गया. डीएसइ ने खर्चों का संधारण भी ठीक तरीके से करने का सुझाव लेखापाल को दिया. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय के संचालन के लिए राशि की कोई कमी नहीं है, लेकिन व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने की वजह से छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए समीक्षा बैठक में सभी वार्डन व लेखापाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होता है अथवा विद्यालय से कोई शिकायत मिलती है तो विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में एडीपीओ सहित सभी विद्यालय की वार्डन एवं लेखापाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें