देवघर : बजरंगी चौक के समीप निजामत हुसैन रोड निवासी उदयनाथ केसरी के घर में शॉट-सर्किट से शनिवार देर शाम में आग लग गयी. आग से बेड रुम में रखा टीवी, पलंग, बिछावन, बच्चों का सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात जल गया. स्थानीय लोगों की मदद से पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. फिर सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी.
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. गृहस्वामी ने लगभग एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने की बात बतायी है.