27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ????????? ?? ??? ????????? ??? ????

बजरंगी की गिरफ्तारी के लिए तीनसिमानी में छापा 48 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से बाहरदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने का अरोपित बजरंगी महथा समेत उसके भाइयों तूफान महथा, सावन महथा व सहयोगी अभय महथा की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार रात भी कई जगह […]

बजरंगी की गिरफ्तारी के लिए तीनसिमानी में छापा 48 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से बाहरदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने का अरोपित बजरंगी महथा समेत उसके भाइयों तूफान महथा, सावन महथा व सहयोगी अभय महथा की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार रात भी कई जगह की छापेमारी की. पुलिस ने झारखंड-बिहार की सीमा तीनसिमानी, बलसरा, रिखियाहाट व नगर थाना के चंदाजोरी गांव में अभय महथा के घर छापेमारी की. लेकिन एक भी आरोपित पुलिस के पकड़ में नहीं आया. इधर बघाकुरा जमीन के मामले में एक महिला किरण सिंह ने एसपी व मोहनुपर थाना में आदेवन देकर उक्त जमीन अपना दावा पेश किया है. साथ ही उक्त जमीन पर कोई भी कार्य नहीं पर रोक लगाने की मांग की है. महिला का कहना है कि उक्त जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है. इस मामले में थाना प्रभारी सुमन सिन्हा ने कहा कि महिला किरण सिंह ने आवेदन दिया है, इसका सत्यापन किया जा रहा है. वैसे जमीन पर कार्य बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें