18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ??? ?????? ????? ????? ??? ?????? ???? ?? ??? ?????????

लॉज में अनैतिक कार्य मामले में पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकीप्रभात फॉलोअप- पीएचइडी के रिटायर कर्मी राजेंद्र प्रसाद भगत व कृष्णा लॉज के मैनेजर मोहन यादव बने आरोपित- नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत मेंसंवाददाता, देवघरस्टेशन रोड स्थित होटल कृष्णा लॉज से नबालिग के साथ रिटायर पीएचइडी कर्मी […]

लॉज में अनैतिक कार्य मामले में पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकीप्रभात फॉलोअप- पीएचइडी के रिटायर कर्मी राजेंद्र प्रसाद भगत व कृष्णा लॉज के मैनेजर मोहन यादव बने आरोपित- नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत मेंसंवाददाता, देवघरस्टेशन रोड स्थित होटल कृष्णा लॉज से नबालिग के साथ रिटायर पीएचइडी कर्मी के पकड़े जाने के मामले में एएसआइ श्रीकांत वाजपेयी के प्रतिवेदन पर नगर थाने में पोस्को एक्ट के तहत छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में बरमसिया निवासी रिटायर पीएचइडी कर्मी राजेंद्र प्रसाद भगत सहित उक्त होटल प्रबंधक बिहार अंतर्गत बांका जिले के सुइया नवाडीह निवासी मोहन यादव को आरोपित बनाया गया है. कांड में गिरफ्तार हुए इन दोनों आरोपितों को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राथमिकी में एएसआइ वाजपेयी ने जिक्र किया है कि नगर थाना कांड संख्या 799/15 के आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरन निवासी बबलू प्रसाद यादव को कृष्णा लॉज के समीप देखे जाने की सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंच कर छापेमारी की गयी. उसी क्रम में उक्त लॉज के सभी कमरों की तलाशी ली गयी. उसी दौरान कमरा संख्या सात का दरवाजा खोलवाते ही एक नाबालिग लड़की बचाव के लिए चिल्लाने लगी. उसके शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. कमरे के अंदर बेड के पास एक व्यक्ति खड़ा था. पूछताछ में उक्त लड़की ने बताया कि उक्त लॉज के मैनेजर ने पांच हजार रुपया महीना पर काम करने हेतु बुलाया था. कमरा नंबर सात के यात्री से उसे खाना का आर्डर लेने भेजा तो अंदर खींच कर उक्त यात्री ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और उसका कपड़ा खोलते हुए छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस ने पहुंच कर दरवाजा खटखटाया. कमरे का दरवाजा खुलते ही उक्त लड़की मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ कर बाहर निकली. इसके बाद पुलिस ने उक्त लड़की समेत होटल मैनेजर व कमरे में मौजूद व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 950/15 भादवि की धारा 354बी, 120बी, 6/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें