23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने भांजी लाठी, भीड़ को खदेड़ा

मधुपुर: पुलिस हिरासत से फरार बाइक चोरी के आरोपित मो सिकंदर आलम की मौत की अफवाह पर ग्रामीण भड़क उठे. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मधुपुर थाना पर पथराव शुरु कर दिया. पथराव से बचने के लिए पुलिस कर्मी इधर-उधर भागने लगे. घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. एएसआइ-जवान घायलपथराव में एएसआइ […]

मधुपुर: पुलिस हिरासत से फरार बाइक चोरी के आरोपित मो सिकंदर आलम की मौत की अफवाह पर ग्रामीण भड़क उठे. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मधुपुर थाना पर पथराव शुरु कर दिया. पथराव से बचने के लिए पुलिस कर्मी इधर-उधर भागने लगे. घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.

एएसआइ-जवान घायल
पथराव में एएसआइ संजय तिर्की व जेके सिंह के अलावे सिपाही सदरे आलम, राजकुमार, कमलेश्वर उरांव घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठी भांजना पड़ा. ग्रामीणों को थाना से खदेड़ कर हटाया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ वरुण कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी इस्तियाक अहमद, सीओ संजय कुमार प्रसाद आदि थाना पहुंचे और दूसरे पक्ष के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया. मौके पर झामुमो के हफिजुल हसन, दिनेश्वर किस्कू, आबुतालिब, कांग्रेस फैयाज कैशर व मो टाजर्न आदि थे.

घटना पर दो प्राथमिकी
थाना प्रभारी केके साहु के बयान पर चोरी की बाइक बरामदगी की प्राथमिकी कांड संख्या 72/13 दर्ज किया गया. मामले में बड़ा नारायणपुर निवासी मो सिकंदर आलम के अलावे मो शमशेर व जाकीर को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं थाना से फरार होने के मामले में सिकंदर के खिलाफ कांड संख्या 73/13 दर्ज किया गया है.

दूसरे जिले में भी है सिकंदर पर केस : सिकंदर पर देवघर ही नहीं बल्कि जामताड़ा व गिरिडीह में भी बाइक चोरी का आरोप है. मामले में वह जेल भी जा चुका है.

पथराव मामले में भी होगी प्राथमिकी
थाना का घेराव कर सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों को घायल करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 74/13 दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें