ईश्वरीय प्रेम ही सच्चा प्रेम है : लिबियानुस फोटो संख्या- 17मधुपुर. शहर के पीएच चर्च परिसर में आयोजित चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का उदघाटन रेव्ह आरडी मुर्मू विशप ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर श्री मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर के समक्ष हमें अपने पाप को रखना चाहिए. ईश्वर को सिर्फ जानना ही मात्र नहीं, उन्हें पहचानने की जरूरत है. श्री मुर्म ने कहा कि ईश्वरीय प्रेम ही सच्चा प्रेम है. दु:ख-सुख में ईश्वर हमेशा हमलोगों के साथ रहतें हैं. दुनियावी चकाचौंध और लोभ में हम अपने को नष्ट कर देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रेम करना ही है तो प्रभु का करो. उन्होंने कहा कि प्रभू यीशू बहुत लोगों को स्वस्थ किया और दुष्टात्माओं को भी निकाला. मौके पर गीत के माध्यम से प्रभू की स्तुति करवायी. यीशू से प्रेम और ईश्वर के आभाष और उसकी उपस्थिति को बताया. चंगाई पाने, शांति पाने, पवित्र आत्मा पाने जैसे जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों को बारीकी से लोगों के सामने रखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में चर्च कमिटि के अध्यक्ष रेव्ह विश्वनाथ यादव, पामेला दास, जोसेफ लाल, अशोक लाल, छबी मरांडी, चित्रा शेख, दिलीप सुब्बा, थियोफिल मुर्मू आदि लगे हुए हैं.
??????? ????? ?? ????? ????? ?? : ?????????
ईश्वरीय प्रेम ही सच्चा प्रेम है : लिबियानुस फोटो संख्या- 17मधुपुर. शहर के पीएच चर्च परिसर में आयोजित चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का उदघाटन रेव्ह आरडी मुर्मू विशप ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर श्री मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर के समक्ष हमें अपने पाप को रखना चाहिए. ईश्वर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement