ओके :: पंसस पद के 95 प्रत्याशियों ने भरा परचा फोटो अजय में कैप्सन : नामांकन पत्र की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व अन्य. -शुक्रवार को देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि-दूसरे चरण के तहत सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष 95 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए परचा भरा. कार्यालय परिसर में चार अलग-अलग स्टॉल से 94 नये फार्म की खरीदारी की गयी. इस संबंध में आरअो ने बताया कि शुक्रवार को देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. शुक्रवार से ही सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अभ्यर्थियों का आवेदन शुरू होगा. मौके पर आरअो चेंबर में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के एआरअो शशिकांत सिन्हा, मणिकांत सिंह,अनिल कुमार झा, उदय कुमार समेत अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय कर्मी रवि कुमार व शिव कुमार मंडल मौजूद थे. चार स्टॉल से फाॅर्म की बिक्री वहीं कार्यालय परिसर में फार्म बिक्री के लिए चार अलग-अलग स्टॉल में कृष्ण कुमार सिन्हा, बंभोला मंडल, विमल कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, फनीभूषण यादव, उदय कुमार महतो, मनोज कुमार, गणेश पांडेय, होपन मरांडी, धर्मेंद्र मिश्रा, लखीराम मरांडी आदि नाजिर रसीद काटकर फार्म उपलब्ध करा रहे थे. जबकि इन्हें नाजिर सीताराम दास सहयोग कर रहे थे. ———————–देवघर प्रखंडकेनमनकाठी – बेगम सबिला, सातर खोरपोस -पुनिता कुमारी, संग्रामलोढ़िया – निकेतन देव, महतोडीह उदयपुरा- सुनिता कुमारी झा, माधुरी देवी, ग्वालबदिया- मोहन यादव, टाभाघाट- रूबी देवी, मो सलीमुद्दीन मियां, आंधरीगादर-पप्पु तुरी, पुनासी- मंजुला देवी, चांदडीह-ममता देवी, गौरीपुर-दुर्गा देवी, जहांगीर अंसारी, बसविया- रूकमणी देवी, लीलावती देवी, धरवाडीह- वहामुनी मुर्मू , पूनम देवी, कनक मिश्रा, खोरीपानन- नरेश प्रसाद सिंह, मुदली देवी, खलील मियां, गौरीपुर- जहांगीर अंसारीकोकरीबांक-अनिता मुर्मू, मसनजोरा- दशरथ पंडित, गिधनी- कपिल तुरी व सरसा- सोनिया देवी —————-देवीपुर प्रखंडदरंगा – ललीता देवी, बाघमारी- रामवचन मांझी, भोजपुर- अनीता देवी, सुदामी देवी, कसाठी-बैजनाथ यादव, चांदनी कुमारी, वैजंती देवी, नंद लाल गोस्वामी, रामदेव यादव, हुसैनाबाद- समीर किस्कू, जीतजोरी- देेवेंद्र प्रसाद यादव, अमडीहा- विजय वर्मा, कुमार विवेकानंद, जीतन प्रसाद यादव, पप्पु यादव, धोबाना- इनता देवी, रीना कुमारी, जानकी देवी, अनीसा बीबी, टटकियोे नवाडीह- पिखु महतो, पिंकू यादव, पुष्पा देवी, महुआटांड़-बकिम चंद्र दास, बारवां- रेखा देवी, रंजू देवी व झुंडी- फलदेव कोल ——————————–मोहनपुर प्रखंड बाघमारी किता खरवा- शिवनंदन मंडल व पांडे महतो, सरासनी- शोभा देवी व कबूतरी देवी, बलथर- मो सहादत, राजेश कुमार यादव, मो जमील व रंजीत कुमार तांती, बांक- मौसमी कुमारी व निशा कुमारी, मेदनीडीह-बेबी देवी व पिंकी कुमारी, झालर-हफीज आलम, अनिल कुमार टुडु, विजय कुमार दास व विजय कुमार यादव, ठड़ियारा-लखन मरांडी, पोस्तवारी-अनीता देवी, ताराबाद- रंजू देवी, मंजू देवी, अरूणा देव्या, कटवन- असलाम सेख, दिलीप यादव, झारखंडी- आरती देवी, ममता कुमारी, मोरने- जैबुन बीबी, भीखना- अंजना देवी, घुटिया बड़ा असाहना-श्रीकांत मंडल, हरकट्टा- रीता कुमारी, यशोदा देवी, घोंघा- मो. मोइउद्दीन, चंद्रकिशोर यादव, मलहारा- रंजीत महथा, संजय कुमार दास, तुंबाबेल-सोहन यादव, रीना देवी व जागेश्वर राय, बंका- शकुंतला किस्कू, रीना देवी तथा ठड़ियारा- लखन मरांडी
BREAKING NEWS
??? :: ???? ?? ?? 95 ???????????? ?? ??? ????
ओके :: पंसस पद के 95 प्रत्याशियों ने भरा परचा फोटो अजय में कैप्सन : नामांकन पत्र की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व अन्य. -शुक्रवार को देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि-दूसरे चरण के तहत सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement