23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??? ????? ?? ???? ?? ?????

धनतेरस में एक करोड़ तक पहुंच सकता है कारोबार सजने लगा देवघर का बरतन का बाजारफोटो सुभाष में कैप्सन : बरतन के दुकान में खरीदारी करती महिलाएं. संवाददाता, देवघर धनतरेस के 10 दिन पहले ही बाजार में बरतनों की दुकानें सजने लगी हैं. बरतन बनाने वाली विभिन्न कंपनियां धनतेरस के लिए खास ऑफर की घोषणा […]

धनतेरस में एक करोड़ तक पहुंच सकता है कारोबार सजने लगा देवघर का बरतन का बाजारफोटो सुभाष में कैप्सन : बरतन के दुकान में खरीदारी करती महिलाएं. संवाददाता, देवघर धनतरेस के 10 दिन पहले ही बाजार में बरतनों की दुकानें सजने लगी हैं. बरतन बनाने वाली विभिन्न कंपनियां धनतेरस के लिए खास ऑफर की घोषणा कर सकती है. इस वजह से देवघर के बाजार में बरतनों की खरीदरी शुरू हो गयी है. विशेषज्ञों की मानें तो धनतेरस को लेकर देवघर में एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक का बरतन का कारोबार की संभावना बन रही है. बाजार में भारी मात्रा में स्टील का ड्रम, राशन डिब्बा, इंडक्शन, बरतन सजाने वाला फ्रेम, बाल्टी, थाली, गिलास, चम्मच, कूकर, कटोरा, टोपिया, गमला, फ्राइ पेन, तावा, परात के अलावा पीतल व कांसा के बर्तनों की भरमार हो गयी है. धनतेरस में सिक्योर डिलीवरी के लिए लोग बुकिंग भी करवा रहे हैं. वहीं कुछ लोग अभी से खरीदारी कर सामान अपने घर में स्टॉक बना रहे हैं. बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में बुकिंग की अलग से व्यवस्था की गयी है. जबकि त्योहार को देखते हुए कई प्रतिष्ठानों में खरीदारों को सुविधा प्रदान करने के लिए काउंटर बनाने की योजना है. देवघर में दो दर्जन से अधिक बरतन के प्रतिष्ठान हैं. जहां खरीदारी को लेकर ग्राहक आखिरी समय में किसी पेंच में फंसना नहीं चाहते हैं. घरेलू उपयोगिताअों को ध्यान में रखते हुए महिलाएं भी अपने पसंद व बजट के हिसाब से बुकिंग करवा रही हैं. रोजमर्रे की जरुरत है बरतनआम तौर पर यह मान्यता रही है कि धनतेरस के दिन बरतनों(चांदी, स्टील, पीतल व कांसा) की खरीदारी से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से लोग बरतनों की खरीदारी अवश्य करते हैं. वहीं दूसरी अोर कंपनियां भी फेस्टिव सीजन को कैश करने के लिए प्रोडक्टों पर लुभावने आॉफर देती हैं.बरतनों के स्टॉक बढ़ाने में जुटे कारोबारीधनतेरस को लेकर प्रतिष्ठान मालिक स्टील के बरतनों का स्टॉक बढ़ाने में जुट गये हैं. फिलहाल बाजार में स्टील के बरतन 180 रुपये से लेकर 700 रुपये किलो के भाव में बिक रही है. शहर के आजाद चौक के समीप स्टील बरतन बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट मौजूद हैं. स्टील ड्रम की कीमत जहां 180 रु/किलो, राशन डिब्बा 200 रुपये, टोपिया 220 रुपये, बाल्टी 180-200रु, टिफिन 150-200 रु, थाली 220 रु, बड़ा स्टील का परात व गमला 700 रु किलो के अलावा पीतल का बर्तन 500 रुपये/किलो तथा कांसा से बने परात, पूजा के बर्तन अादि अलग-अलग दर पर उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें