देवघर: नंदन पहाड़ के समीप सिंघवा गांव में स्थित एक खेत में बने सिंचाई कूप से पुलिस ने ¨पटू पंडित की पत्नी रूपा देवी (24) की लाश बरामद की है. पुलिस के अनुसार मृतका के कान-नाक से खून बह रहा था. वहीं दायें हाथ के ऊपरी पल्ले में जख्म के निशान हैं. मृतका के पिता चंदाजोरी निवासी अशर्फी पंडित ने ससुराल वालों द्वारा पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. उनके अनुसार दामाद पिंटू सहित सास अमावती देवी व देवर मंटू पंडित ने मिल कर रूपा की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश कुएं में डाल दिया. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
बच्चे के लिये प्रताड़ित किया जाता था रूपा को
अशर्फी पंडित ने यह भी अपने बयान में लिखा है कि पुत्री की शादी सात साल पूर्व पिंटू के साथ की. उसे कोई बच्च नहीं है. इस बात को लेकर हमेशा ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर मारपीट करते थे. मायके नहीं आने देते थे. हमेशा रूपा यह बात उनलोगों को बताती थी. लाने जाने पर ससुराल वाले उसकी विदाई भी नहीं करते थे.
घटना के दिन दोपहर से थी लापता
ससुराल वालों ने रूपा के बारे में अशर्फी को शुक्रवार रात में सूचना दी थी कि दोपहर से वह लापता है. सूचना मिलते ही उनलोगों ने भी रात भर संबंधियों के घर में खोजबीन की. सुबह खोजने के क्रम में ही कुएं के समीप भीड़ देखा. वहां पहुंचे तो महिला की लाश तैरते देखा जो रूपा की थी. नगर पुलिस ने इस मामले में रूपा के पति पिंटू को हिरासत में लिया है.