देवघर: कक्षा एक से पांचवीं तक के 2055 विद्यालय में मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक ने दो करोड़ 16 लाख 46 हजार 357 रुपये रिलीज किया है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा सभी स्कूलों की समिति के खाते में राशि हस्तांतरित किया गया है. जिला मध्याह्न् भोजन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार प्रति छात्र 351 रुपये एवं प्रति दिवस कार्य के आधार पर स्कूलों की राशि भेजी गयी है.
यह राशि चालू माह सहित नवंबर एवं दिसंबर 2013 के लिए भेजा गया है. साथ ही आदेश दिया गया है कि मध्याह्न् भोजन के लिए आवंटित राशि से पूर्व के किसी भी तरह का बकाया का सामंजन नहीं किया जायेगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर इसके लिए प्रबंधन समिति अथवा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष, संयोजिका, संबंधित संकुल साधन सेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दंड के भागी होंगे. निर्धारित अवधि के अंदर यदि राशि अथवा खाद्यान के अभाव में विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद होता है तो इसके लिए संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूर्ण रूप से जवाबदेह होंगे.
‘मध्याह्न् भोजन के लिए कक्षा एक से पांचवीं तक एवं कक्षा छह से आठवीं तक के लिए स्कूलों को राशि रिलीज कर दिया गया है. निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.’
सुधांशु शेखर मेहता
जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर