28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित के विकास से देश का विकास : केसी प्रसाद

देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में रिजनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड जोन के संयोजक एवं रांची विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त गणितज्ञ डॉ केसी प्रसाद ने शिविर का उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और […]

देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में रिजनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड जोन के संयोजक एवं रांची विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त गणितज्ञ डॉ केसी प्रसाद ने शिविर का उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका जिले के कुल 12 स्कूलों के छात्र पहुंचे हैं.

मुख्य अतिथि ने मैथेमेटिक्स इन लैंग्वेज ऑफ साइंस के उद्बोधन के साथ गणित विषय को सर्वव्यापक विषय बताया. गणित के प्रामाणिक विकास को चिह्न्ति करते हुए उन्होंने कहा कि गणित के विकास एवं उन्नति के कारण ही आजकल की बहुत सारी भविष्यवाणियां सही हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस देश में गणित का विकास हुआ है.

वह देश आज दुनिया के नक्शे में विकसित देश है. विशिष्ट अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त बांका कॉलेज के प्राचार्य डॅ एचपी सिंह ने गणित को साइंस ऑफ योगा बताया. उन्होंने कहा कि गणित एक सुंदर और महत्वपूर्ण विषय है. गीता देवी डीएवी स्कूल देवघर के प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि संताल परगना के विद्यार्थियों ने आरएमओ की परीक्षा में झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

जूनियर विंग के प्राचार्य एके प्रखर ने भी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. संताल परगना के संयोजक एवं गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के गणित विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ जेके सिंह ने शिविर में आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसून दास गुप्ता, रंजन लाल कुंजिलवार, केडी विश्वास, बीआर रमण, श्री प्रकाश, सौरभ कुमार सिंह, संजीव कुमार, आरएस प्रसाद, नितेश कुमार, चितरंजन तिवारी, संगीता रानी, अनुराधा बाजला ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें