27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना चयन में भेदभाव का उठा मुद्दा

पालोजोरी: प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख मलोनी मुमरू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्राम पंचायत से पारित मनरेगा योजनाओं को रखा गया. मटियारा, बांधडीह, कुंजोड़ा व पथरघटिया के पंस सदस्यों ने ग्राम पंचायत से पारित योजनाओं की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि योजनाओं का चयन सार्वजनिक […]

पालोजोरी: प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख मलोनी मुमरू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्राम पंचायत से पारित मनरेगा योजनाओं को रखा गया. मटियारा, बांधडीह, कुंजोड़ा व पथरघटिया के पंस सदस्यों ने ग्राम पंचायत से पारित योजनाओं की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि योजनाओं का चयन सार्वजनिक न होकर व्यक्ति विशेष के लिए किया गया है़.

इस पर बीडीओ मनोज कुमार ने अपने स्तर से मामले को सुलझाने की बात कही़ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने 31 अक्तूबर को सीएचसी में खुलने वाले एमटीसी की जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि सहिया को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी.

सहकारिता पदाधिकारी निशितोष ठाकुर ने पंचायत के प्रत्येक घर से एक सदस्य को संबंधित पैक्स में सदस्य बनाने की बात रखी. बीइइओ के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी़ मौके पर उपप्रमुख सावित्री देवी, बीपीआरओ शिवमंगल तिवारी, बीडब्ल्यूओ सुधीर कुमार, एलक्ष्ओ आरडी मुमरू, प्रभारी बीएओ अपूर्व राय, पंसस रूपा देवी, सीमा देवी, रवींद्र रूज, प्रह्वाद साह, हैदर अली, दिलीप सिंह, नरसिंह मुमरू आदि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें