देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव निवासी विवाहिता गुड़िया देवी (22) की संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार को मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने दहेज के खातिर पुत्री की गला दबा कर मार डालने के आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. जानकारी हो कि गंभीर हालत में गुड़िया को लेकर उसके ससुराल वाले दोपहर में सदर अस्पताल पहुंचे तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद सभी ससुराल वाले गुड़िया का शव अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गये.
इसके बाद डॉक्टर द्वारा मामले की लिखित सूचना नगर थाना भेज दी गयी. मामले की सूचना पाकर मृतका के पिता मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही अलकुल निवासी गोपाल महतो दर्जनों परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे. पुत्री को अस्पताल में मृत देख थाने गये. इसके बाद नगर थाने से ओडी पुलिस पदाधिकारी एसआइ श्रीकांत सिंह अस्पताल पहुंचे. मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा.
वहीं मृतका के पिता का बयान भी लिया. पुलिस को दिये बयान में गोपाल ने बताया कि करीब छह साल पूर्व उन्होंने पुत्री की शादी सियाटांड़ निवासी अशोक यादव के साथ की थी. शादी के वक्त अपनी हैसियत से उपहार स्वरुप दान-दहेज भी दिया था. बावजूद बाइक व टीवी आदि की मांग कर ससुराल वाले गुड़िया को प्रताड़ित कर रहे थे. पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबा कर गुड़िया को मार डाला. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके मुंह में विषैला पदार्थ डाल दिया और अस्पताल लाया. किसी दूसरे से सूचना पाकर वे लोग अस्पताल आये तो पुत्री को मृत पाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.