Advertisement
अपहृत महिला पांच माह बाद मायके लौटी
देवघर : नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन से अगवा महिला पांच महीने बाद अपने मायके जामताड़ा जिलांतर्गत मिहिजाम थाना क्षेत्र के आमबगान लौट आयी. इसके बाद मायके वाले ने उसके पति को सूचित किया. सूचना मिलते ही उसके पति ससुराल पहुंचे और पत्नी को लेकर थाना आया. कांड के आइओ समेत थाना प्रभारी व एसडीपीओ […]
देवघर : नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन से अगवा महिला पांच महीने बाद अपने मायके जामताड़ा जिलांतर्गत मिहिजाम थाना क्षेत्र के आमबगान लौट आयी. इसके बाद मायके वाले ने उसके पति को सूचित किया. सूचना मिलते ही उसके पति ससुराल पहुंचे और पत्नी को लेकर थाना आया. कांड के आइओ समेत थाना प्रभारी व एसडीपीओ ने अगवा हुई उक्त महिला से घंटों पूछताछ भी की. इस दौरान वह अपने ही बातों में उलझ रही थी. फिलहाल उसके अपहरण का मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने फिलहाल उसे जिम्मानामा पर पति के साथ विदा कर दिया.
पुलिस उसे कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में है. बताते चलें कि महिला के अपहरण को लेकर उसके पति ने नगर थाना कांड संख्या 669/15 दिनांक 06़ 07.15 भादवि की धारा 365 दर्ज कराया था. मामले में अपने छोटे भाई पर ही उसने अगवा करने की आशंका जताई थी. कांड के आइओ के अनुसार उक्त महिला 27 मई को गायब हुई थी और उसके पति ने 28 मई को नगर थाने में सूचना दी थी. खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, तो छह जुलाई को नगर थाने में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement