20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर बबलू खवाड़े ने क्यू कांप्लेक्स का काम रूकवाया

देवघर : मानसिंघी तालाब पर शुरू हुए क्यू कांप्लेक्स के काम को पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े ने रूकवा दिया है. शनिवार की शाम वे मानसिंघी घाट में कपड़ा धोने वाले धोबियों की शिकायत पर पहुंचे और कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों से तत्काल काम रोक देने को कहा. कंपनी के कर्मियों के […]

देवघर : मानसिंघी तालाब पर शुरू हुए क्यू कांप्लेक्स के काम को पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े ने रूकवा दिया है. शनिवार की शाम वे मानसिंघी घाट में कपड़ा धोने वाले धोबियों की शिकायत पर पहुंचे और कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों से तत्काल काम रोक देने को कहा.
कंपनी के कर्मियों के अनुसार पूर्व मेयर ने कहा कि जब तक कंपनी धोबियों के लिए पानी की समस्या का समाधान नहीं करती है तब तक पानी निकालने के काम को रोक दिया जाये. इसके बाद तत्काल मानसरोवर से पानी निकालने का काम रोक दिया गया है. इस आशय की पुष्टि उर्मिला आरसीपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी दीपक कुमार ने भी की है.
14 अक्तूबर को हुआ था भूमि-पूजन : लंबे इंतजार के बाद इसी माह 14 अक्तूबर को मानसरोवर तट के पास क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन हुआ था. कुछ दिन काम चला और दुर्गापूजा में काम बंद था. अब पूजा के बाद काम शुरू हुआ तो पूर्व मेयर ने इस पर रोक लगा दी है. ज्ञात हो कि दो साल पहले क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य की आधारशिला महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रखी थी. तब से लेकर अब तक जमीन के कारण मामला फंसा था. अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि फस्ट फेज का काम मानसरोवर के उपर शुरू होगा, दूसरे फेज का काम जब नेहरू पार्क की जमीन का मामला न्यायालय से निबटेगा, तब शुरू होगा.
धोबियों की समस्या को देख, पानी निकालने से रोका : पूर्व मेयर
इस संबंध में पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े ने कहा कि धोबियों ने उन्हें इस आशय की शिकायत की थी कि मानसरोवर का पानी कंपनी वाले निकाल रहे हैं. इसलिए कपड़ा धोना मुश्किल हो रहा है. उन लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसी शिकायत पर वे मानसरोवर गये और तत्काल कंपनी वालों से पानी नहीं निकालने को कहा है. क्यू कांप्लेक्स का काम नहीं रूकवाया है, मानसरोवर का पानी निकालने को मना किया है. उनकी समस्या का समाधान कंपनी करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें